नक़्शा

नक़्शा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

नक़्शा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see नक़शा

नक़्शा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चित्र , प्रतिमूर्ति , तस्वीर , रेखाओं द्बारा आकार आदि का निर्देश
  • बनावट , आकृति , शक्ल , ढाँचा , गढ़न, चेहरा-मोहरा; रंगरूप

    उदाहरण
    . उनका रंग चाहे जैसा हो, पर नक़्शा अच्छा है।

  • किसी पदार्थ का स्वरूप , आकृति

    उदाहरण
    . तुमने छह महीने में ही इस मकान का सारा नक़्शा बिगााड़ दिया।

  • चाल ढाल , तरज , ढंग
  • अवस्था , दशा , हाल

    उदाहरण
    . आजकल उनका कुछ और हीं नक़्शा है। . एक ही मुकदमे ने उनका सारा नक़्शा बिगाड़ दिया।

  • ढाँचा , ठप्पा
  • किसी घरातल पर बना हुआ वह चित्र जिसमें पृथिवी या खगोल का कोई भाग अपनी स्थिति के अनुसार अथवा और किसी विचार से चित्रित हो

    विशेष
    . साधारणतः पृथिवी या उसके किसी भाग का जो नक्शा होता है उसमें यथास्थान देश, प्रदेश, पर्वत, समुद्र, नदियाँ, झीलें और नगर आदि दिखलाए जाते हैं । कभी कभी इस बात का ज्ञान कराने के लिये कि अमुक देश में कितना पानी बरसता है, या कौन कौन से अन्नादि उत्पन्न होते हैं अथवा इसी प्रकार की किसी और बात के लिये नक्शे में भिन्न भिन्न स्थानों पर भिन्न भिन्न रंग भी भर दिए जाते हैं । कभी कभी ऐसे न्कशी भी बनाए जाते हैं जिनमें केवल रेल लाइनें, नहरें अथवा इसी प्रकार की ओर चीजें दिखलाई जाती हैं । महाद्विपों आदि के अतिरिक्त छोटे छोटे प्रदेशों और यहाँ तक कि जिलों, तहलीलों और गाँवों तक के नक्शे भी बनते हैं । शहरों या गाँवों आदि के भिन्न भिन्न भागों के ऐसे नक्शे भी बनते है जिनमें यह दिखलाया जाता है कि किस गली या किस सड़क पर कौन कौन से मकान, खँड़हर, अस्तबल या कूएँ आदि हैं । इसी प्रकार खेतों और जीमन आदि के भी नक्शे होते हैं जिनसे यह जाना जाता है कि कौन सा खेत कहाँ है ओर उसको आकृति कैसी हौ । खगोल के चित्रों में इसी प्रकार यह दिखलाया जाता है कि कौन सा तारा किस स्थान पर है ।

  • घर, भवन आदि बनाने से पहले उसकी भूमि पर बननेवाली दीवारों, कोठरियों आदि का रेखाओं से बना चित्र

    उदाहरण
    . पिताजी ने इस घर का नक्शा स्वयं तैयार किया था ।

  • पृथ्वी या खगोल के किसी भाग की स्थिति आदि के विचार से बनाया हुआ उसका सूचक वह चित्र जिसमें देश, नगर, नदी, पहाड़ आदि दिखाए गए हों
  • किसी वस्तु के स्वरूप को सूचित करने वाली रेखाकृति
  • दशा; अवस्था; स्थिति
  • प्राकृतिक या राजनैतिक स्थिति को सूचित करने वाला पृथ्वी या खगोल के किसी अंश का मानचित्र
  • मकान, सड़क आदि की अवस्थिति का चित्र

नक़्शा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नक़्शा के गढ़वाली अर्थ

नक्शा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रेखाओं द्वारा बनाई गई आकृति, सीमाओं का अंकन; तस्वीर, मान-चित्र; भवन या भूमि आदि का अधिकृत मानचित्र

Noun, Masculine

  • drawing; sketch; plan; chart, map.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा