नरगिस

नरगिस के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

नरगिस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा जो ठीक प्याज के पेड़ सा होता हैं

    विशेष
    . इसकी जड़ भी प्याज की गाँठ सी होती है । इसमें कटोरी के आकार का सफेद रंग का फुल लगता है जिसमें गोल काला धब्बा होता है । नरगिस की सुंगध भी बड़ी मनोहर होती हैं । फारसी और उर्दु के कवि इस फुल के साथ आँख की उपमा देते हैं । इसके फुल का इत्र बहुत अच्छा बनता है ।

  • इस पौधे का फुल

    उदाहरण
    . कुश्तए हसरतदार हैं या रब किस्के, नख्ल ताफूत में जो फूल लगे नरगिस के ।

नरगिस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • हलके पीले रंग का एक प्रसिद्ध फूल
  • एक प्रसिद्ध फिल्म नायिका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा