नरक

नरक के अर्थ :

नरक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नर्क, अत्यंत गन्दगी वाला स्थान, मैला की गन्दगी

नरक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the hell, inferno
  • a place of great torture or agony
  • a place unfit for human habitation

नरक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराणों और धर्मशास्त्रों आदि के अनुसार वह स्थान जहाँ पापी मनुष्यों की आत्मा पाप का फल भोगने के लिये भेजी जाती है , वह स्थान जहाँ दुष्कर्म करनेवालों की आत्मा दंड देने के लिये रखी जाती है , दोजख , जहन्नुम
  • बहुत ही गंदा स्थान
  • वह स्थान जहाँ बहुत ही पीड़ा या कष्ट हो
  • पुराणानुसार कलि के पौत्र का नाम जो कलि के पुत्र भय और कलि की पुत्री मृत्यु के गर्भ से उत्पन्न हुआ था और जिसने अपनी बहन यातना के साथ विवाह किया था
  • विप्रचित्ति दानव के एक पुत्र का नाम
  • निकृत कते गर्भ से उत्पन्न अनृत के एक पुत्र का नाम
  • दे॰ 'नरकासुर'
  • धार्मिक विचारों के अनुसार वह स्थान जहाँ पापियों या दुराचारियों की आत्माएँ दंड भोगने के लिए भेजी जाती हैं
  • बहुत ही गंदा या कष्टदायक स्थान
  • एक असुर

    उदाहरण
    . नरक विप्रचित्ति का पुत्र था ।

  • धार्मिक विचारों के अनुसार वह स्थान जहाँ पापियों या दुराचारियों की आत्माएँ दंड भोगने के लिए भेजी जाती हैं

    उदाहरण
    . पापी मरने के बाद नरक में जाता है ।

  • बहुत ही गंदा या कष्टदायक स्थान

    उदाहरण
    . आतंकवाद की चपेट में आते ही यह शहर हमारे लिए नरक बन गया है ।

  • (पुराण) वह स्थान जहाँ कुकर्म करने वालों की आत्मा को जीवन काल में किए गए पापों के फल भोगने हेतु भेजा जाता है; दोज़ख़; जहन्नुम; (हेल)
  • {ला-अ.} वह स्थान जहाँ बहुत कष्ट या तकलीफ़ हो और जहाँ रहना असहनीय हो
  • {ला-अ.} वह स्थान जहाँ बहुत प्रदूषण हो
  • बहुत गंदा और दुर्गंधपूर्ण स्थान
  • वह स्थान जहाँ मृत्यु के उपरांत दुष्ट जीवों की आत्माओं को रहना तथा यातनाएं सहनी पड़ती हैं, (पुराण) क्रि० प्र०-भोगना
  • नरक, एक शैतान का नाम, बहुत गंदा और दुर्गंधपूर्ण स्थान, वह स्थान जहाँ मृत्यु के उपरांत दुष्ट जीवों की आत्माओं को रहना तथा यातनाएं सहनी पड़ती हैं, वह स्थान जहाँ कुकर्म करने वालों की आत्मा को जीवन काल में किए गए पापों के फल भोगने हेतु भेजा जाता है, वह स्थान जहाँ बहुत प्रदूषण हो

नरक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नरक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिन्दुधर्मशास्त्र तथा पुराणों के अनुसार वह स्थान जहाँ जाकर मुनष्य की आत्मा को अपने किये हुए पाप का फल भोगना पड़ता है

नरक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • स्वर्ग का उलटा

नरक के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धर्मशास्त्र के अनुसार वह स्थान जहाँ पापियों की आत्माओं को अपने कुकृत्यों का फल भोगने के लिए जाना पड़ता है 2. वह स्थान जहाँ बहुत कष्ट हो. 3. बहुत गंदी जगह

नरक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धर्मशास्त्र के अनुसार वह स्थान जहाँ पापियों की आत्माओं को अपने कुकृत्यों का फल भोगने के लिए जाना पड़ता है

नरक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • यमलोक , नरक

नरक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पापी प्राणियों को मृत्यु के बाद पाप का फल भोगने का कष्टप्रद स्थान; बहुत गंदा स्थान; पीड़ादायक जगह; गंदी वस्तु, गंदी वस्तु का ढेर; स्वर्ग का उलटा

नरक के मैथिली अर्थ

नर्क

संज्ञा

  • एक मिथकीय जगत् जतए पापी मुइलायर जाए दण्ड भोगैत अछि

Noun

  • hell.

नरक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नर्क, शैतान का स्थान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा