narasi.nghaa meaning in garhwali
नरसिंघा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रणभेरी, दुन्दभी, तुरही
Noun, Masculine
- a sort of musical instrument used on battlegrounds or on ceremonial occasions.
नरसिंघा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- तुरही की तरह का एक प्रकार का नल के आकार का ताँबे का बड़ा बाजा जो फूँककर बजाया जाता है , विशेष—यह जिस स्थान से फूँककर बजाया जाता है उस स्थान पर बहुत पतला होता है और उसके आगे का भाग बराबर चौड़ा होता जाता है , बीच में से इसके दो भाग भी कर लिए जाते हैं और बजाने के बाद पतला भाग अलग करके मोटे भाग के अंदर रक लिया जाता है , प्राचीन काल में इसका व्यवहार रणक्षेत्र में होता था और आजकल यह देहात में विवाह आदि के अवसर पर बजाया जाता है
नरसिंघा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनरसिंघा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दशावतार में भगवान का चौथा अवतार; पुरुषों में ख्यात तथा श्रेष्ठ
अरबी ; संज्ञा
- एक प्रकार की तुरही; तांबे आदि का फूंक कर बजाया जाने वाला लम्बा बाजा, भेरी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा