नरक

नरक के अर्थ :

  • अथवा - नर्क

नरक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक मिथकीय जगत् जतए पापी मुइलायर जाए दण्ड भोगैत अछि

Noun

  • hell.

नरक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see नरक

नरक के हिंदी अर्थ

नर्क

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नक्र, नाक
  • देखिए : 'नरक'

नरक से संबंधित मुहावरे

  • नरक होना

    नरक मे भेजा जाना, नरक भोगने का दंड होना

नरक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिन्दुधर्मशास्त्र तथा पुराणों के अनुसार वह स्थान जहाँ जाकर मुनष्य की आत्मा को अपने किये हुए पाप का फल भोगना पड़ता है

नरक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • स्वर्ग का उलटा

नरक के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धर्मशास्त्र के अनुसार वह स्थान जहाँ पापियों की आत्माओं को अपने कुकृत्यों का फल भोगने के लिए जाना पड़ता है 2. वह स्थान जहाँ बहुत कष्ट हो. 3. बहुत गंदी जगह

नरक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धर्मशास्त्र के अनुसार वह स्थान जहाँ पापियों की आत्माओं को अपने कुकृत्यों का फल भोगने के लिए जाना पड़ता है

नरक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नर्क, अत्यंत गन्दगी वाला स्थान, मैला की गन्दगी

नरक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • यमलोक , नरक

नरक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पापी प्राणियों को मृत्यु के बाद पाप का फल भोगने का कष्टप्रद स्थान; बहुत गंदा स्थान; पीड़ादायक जगह; गंदी वस्तु, गंदी वस्तु का ढेर; स्वर्ग का उलटा

नरक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नर्क, शैतान का स्थान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा