narkul meaning in bundeli
नरकुल के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- बाँसुरी की एक किस्म रामबाँस, रामसिर
नरकुल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 'नरकट'
नरकुल के अवधी अर्थ
संज्ञा
- जंगली पौदा जिसकी लकड़ी से कलम बनाते हैं
नरकुल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नरकट, पतली लम्बी पत्तियों तथा पतले गाँठदार डंठल वाला एक पौधा जो कलम, चटाई आदि बनाने के काम आता है
नरकुल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नरकट या सरकंडा घास जो बाँस की प्रजाति का होता है; देहातों में बच्चे इसकी कलम (लेखनी) बनाते हैं (7075)
नरकुल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा