नरसों

नरसों के अर्थ :

नरसों के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • two days after tomorrow
  • two days before yesterday

नरसों के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • देखिए : 'अतरसों'
  • बीते हुए परसों के पहले का (दिन)

    उदाहरण
    . वे लोग नरसों आए थे।

  • परसों के बाद के दिन से या आज से आनेवाला तीसरे दिन से

    उदाहरण
    . नरसों मैं घूमने जाऊँगा।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • गत परसों से पहले का दिन या आज से पहले का तीसरा दिन

    उदाहरण
    . वे लोग नरसों से घर पर नहीं हैं।

  • परसों के बाद का दिन या आज से आनेवाला तीसरा दिन

    उदाहरण
    . नरसों से मेरे घर में पूजा आरंभ होगी ।

नरसों के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • परसों से पहले या बाद का दिन

नरसों के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • बीते हुए परसों के पहले या आने वाले के पीछे

नरसों के बुंदेली अर्थ

अव्यय

  • परसों के बाद आने वाला दिन

नरसों के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • पहले या बाद का चौथा दिन (कल, परसों, तरसों, नरसों)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा