nasya meaning in hindi
नस्य के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सूँघने के लिए बनाई हुई तंबाकू के पत्तों की बुकनी, नास, सुँघनी
उदाहरण
. नस्य का असर दिमाग़ पर होता है। -
ऊँट, बैल आदि की नाक में पिरोई हुई रस्सी, नाथ
उदाहरण
. उसने बैल को क़ाबू में रखने के लिए उसकी नस्य पकड़ी। - घी आदि में बनी हुई वह दवा या चूर्ण आदि जिसे नाक के रास्ते दिमाग़ में चढ़ाते हैं, यह दो प्रकार का होता है
-
नाक के बाल
उदाहरण
. नस्य साँस को छानने का काम करती है।
विशेषण
-
नासिका से संबंध रखने वाला, नासिका संबंधी या नाक का
उदाहरण
. उसके नस्य रोग का इलाज चल रहा है। -
नाक से बहने या निकलने वाला
उदाहरण
. माँ बच्चे का नस्य मल साफ़ कर रही है।
नस्य के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनस्य के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनस्य के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नोसि
Noun, Masculine
- Stuff.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा