नथ

नथ के अर्थ :

नथ के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का गहना जिसे स्त्रियाँ नाक में पहनती है

    विशेष
    . यह बिल्कुल वृत्ताकार बाली की तरह का होता है और सोने आदि का तार खींचकर बनाया जाता है । इसमें प्रायः गूँज के साथ चंदक, बुलाक या मोतियों की जोड़ी पहनाई रहती है । छोटी नथ को बेसर कहते हैं । हिंदुओं में नथ सौभाग्य का चिह्न समझी जाती है।

    उदाहरण
    . सहजै नथ नाक ते खोलि घरी करयो कौन धौं फंद या सेसरि को । . इहि द्वै ही मोती सुगथ तू नय गरब निसाँक । जिहि पहिरे जग दृग ग्रसति हँसति लसत सी नाँक ।

नथ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नथ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a nose-ring
  • nose-rope (for bullocks, etc.)

नथ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नथिया बाली के तरह की आभूषण जो नाक में पहनी जाती

नथ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाक में पहनने वाला एक गहना

नथ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्रियों द्वारा नाक पर पहना जाने वाला आभूषण-नथनी; नाक का स्वर्ण-आभूषण जिसे सधवा को प्रत्येक मांगलिक कार्य पर पहनना अनि-वार्य है;

    उदाहरण
    . नाखम नथुलि छाजि छु, गालड़ि में डोर

  • सधवा की नाक में नथ शोभा देती है और कपोल में उसकी डोर

नथ के गढ़वाली अर्थ

नत्थ, नथ', नैथ, नथुलि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़े छल्ले के आकार का सुहागन स्त्रियों द्वारा नाक में पहना जाने वाला एक सुन्दर आभूषण |

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रयोजन, इरादा (प्रायः कुत्सित)

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़े छल्ले के आकार का सुहागन स्त्रियों द्वारा नाक में पहना जाने वाला एक प्रसिद्ध आभूषण |

Noun, Feminine

  • a large nose-ring, an ornament of nose.

Noun, Masculine

  • motive.

Noun, Feminine

  • a large nose- ring, an ornament of nose.

नथ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाक में पहना जाने वाला आभूषण बड़ा बाला

नथ के ब्रज अर्थ

नथुनी, नथूली

स्त्रीलिंग

  • नथनी

    उदाहरण
    . तनक तनक सी नाक नथूली।


अकर्मक क्रिया

  • नाथा जाना, छेदा जाना

नथ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (नाथ) पशुओं की नाक में पिरोई रस्सी, (अल्पा. नशुनी); नाक में पहनने का कनौसीनुमा गोल गहना

नथ के मैथिली अर्थ

  • दे. नथिआ

नथ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • नाक का आभूषण

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • नाक का आभूषण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा