naTnaaraayaN meaning in hindi

नटनारायण

  • स्रोत - संस्कृत

नटनारायण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक राग जो हनुमत् के मत से मेघ राग का तीसरा पुत्र और भरत के मत से दीपक राग का पुत्र है, जबकि सोमेश्वर और कल्लिनाथ के मत से यह छह रागों में से एक है तथा कामोदी, कल्याणी, आभीरी, नाटिका, सारंगी और नट हंबीरा इसकी छह रागिनियाँ हैं

    विशेष
    . यह संपूर्ण जाति का एक राग है, इसमें सब शुद्ध स्वर लगते हैं और यह हेमंत ऋतु में रात के समय 21 दंड से 26 दंड तक गाया जाता है। कुछ लोग इसे मधुमाध, बिलावल के मेल से बान हुआ संकर राग भी मानते हैं। एक और शास्त्रकार के मत से यह षाड़व जाति का राग है। इसमें निषाद वर्जित है और यह बरसात में तीसरे पहर गाया गाया जाता है। उसके अनुसार बिलावल, कामोदी, सावेरी, सुहवी और सोरठ इसकी रागनियाँ और शुद्धनट, मेघनट, हम्मीरनट, सारंगनट, छायानट, कामोदनट, केदारनट, मेघनट, गौड़नट, भूपालनट, जयजयनट, शंकरनट, हीरनट, श्यामनट, वराड़ीनट, विभासनट, विहागनट, और शंकरा-भरणनट इसके पुत्र हैं, पर वास्तव में ये सब संकर राग हैं जो नट तथा भिन्न-भिन्न रागों के मेल से बनते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा