naTsaal meaning in hindi

नटसाल

  • स्रोत - संस्कृत

नटसाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँटे का वह भाग जो निकाल लिए जाने पर भी टूटकर शरीर के भीतर रह जाता है

    उदाहरण
    . लगन जो हिए दुसार करि तऊ रहत नटसाल ।

  • बाण की गाँसी जो शरीर के भीतर रह जाय
  • फाँस जो बहुत छोटी होने के कारण नहीं निकाली जा सकती

    उदाहरण
    . सालति है नटसाल सी क्यों हूँ निकसति नाहिं ।

  • कसम, पीड़ा, ऐसी मानसिक व्यथा जो सदा तो न रहे पर समय समय पर किसी बात या मनुष्य के स्मरण से होती हो

    उदाहरण
    . उठै सदा नटसाल सी सौतिन के उर सालि ।

नटसाल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा