नवाबी

नवाबी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

नवाबी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नवाब-तुल्य विलासिता/व्यवहार

Noun

  • nawab-like luxurious habits and behaviour.

नवाबी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नवाब का पद
  • नवाब का काम
  • नवाब होने की दशा
  • नवाबों का राजत्वकाल , जैसे,—नवाबी में अबध की हालत कुछ और ही थी
  • नवाबों की सी हुकूमत , जैसे—चुपचाप बैठो, यहाँ तुम्हारी नवाबी नहीं चलेगी
  • बहुत अधिक अमीरी या अमीरों का सा अपव्यय , जैसे,—अभी कहीं से सौ दो सौ रुपए उन्हें मिल जायँ, फिर देखिए उनकी नवाबी
  • एक प्रकार का कपड़ा जिसे पहले अमीर लोग पहना करते थे

नवाबी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नवाब का पद 2. नवाब का काम 3. नवाबी शासन काल. 4. नवाबों का-सा ठाट-बाट, रहन-सहन

नवाबी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा