नवनीत के अर्थ
'नवनीत' के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दही या दूध मथने से निकला हुआ उसका सार भाग जिसे तपाने से घी बनता है, मक्खन
- श्रीकृष्ण
- पुराणानुसार एक गणेश या गणपति का नाम
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पुराणानुसार दान के लिए एक प्रकार की कल्पित गौ जिसकी कल्पना मक्खन के ढेर में की जाती है ।
विशेष
- कहते हैं, इस गौ के दान से शिवसायुज्य प्राप्त होता है और विष्णुलोक में वास होता है। वराह पुराण में इसका विस्तृत वर्णन हुआ है।
'नवनीत' के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- मक्खन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा