navraatra meaning in malvi
नोरात्र के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चैत्र सुदी प्रतिपदा से नवमी तक के दिवस, जिसमें नवदुर्गा का व्रत और पूजन होता है। मालवा एवं गुजरात का एक लोकोत्सव, नवरात्र
नोरात्र के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the nine days and nights in चैत्र and आश्विन from प्रतिपदा to नवमी when special worship of goddess दुर्गा is performed
- the period of nine days (from the first of the light half of the month chaitr to the ninth and Aśvin to the ninth) devoted to the worship of Durga
- the Yajna, ritual, etc. to be ended in nine nights, a kind of Yajna that ends in nine days
- the period of nine days
नोरात्र के हिंदी अर्थ
नवरात्र, नौरात्र, नौरातर
संज्ञा, पुल्लिंग
-
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक और आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक के नौ-नौ दिन जिनमें लोग नवदुर्गा का व्रत, घटस्थापन तथा पूजन आदि करते हैं
विशेष
. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक के नौ दिन वसंती नवरात्र कहलाते हैं और आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक के नौ दिन शारदीय नवरात्र कहलाते हैं। हिंदुओं में यह नियम है कि वे नवरात्र के पहले दिन घटस्थापन करते हैं और देवी का आह्वान तथा पूजन करते हैं। यह पूजन बराबर नौ दिनों तक होता रहता है। नवें दिन भगवती का विसर्जन होता है। कुछ लोग नवरात्र में व्रत भी करते हैं। घटस्थापन करने वाले लोग अष्टमी या नवमी के दिन कुमारी भोजन भी कराते हैं। कुमारी-भोजन में प्रायः नौ कुमारीयाँ होती हैं जिनकी अवस्था दो और दस वर्ष के बीच की होती है। इन नौ कुमारियों के कल्पित नाम भी हैं। जैसे—कुमारिका, त्रिमूर्ति, कल्याणी, रोहिणी, काली, चंडिका, शांभवी, दुर्गा और सुभद्रा। नवरात्र में नवदुर्गा में से नित्य क्रमशः एक-एक दुर्गा के दर्शन करने का भी विधान है। - प्राचीन काल का नौ दिनों तक होने वाला एक प्रकार का यज्ञ, नौ रात्रियों में समाप्त होने वाला यज्ञ, अनुष्ठान आदि
नोरात्र के कन्नौजी अर्थ
नवरातर, नौरात्र, नौ रात्र
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नवरात्रि
संज्ञा, पुल्लिंग
- चैत्र और आश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक के नौ दिन जिनमें माँ दुर्गा की विशिष्ट पूजा की जाती है
- नौ दिनों में समाप्त होने वाला व्रत या अनुष्ठान, चैत्र और आश्विन मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवमी तक के नौ दिन जिसमें माँ दुर्गा की विशिष्ट पूजा की जाती है
- आठ और एक, नौ
नोरात्र के गढ़वाली अर्थ
नवरातरा, नौरता, नौरतु
संज्ञा, पुल्लिंग
- नवरात्र
Noun, Masculine
- the nine days from pratipada to Navami of Chaitra and Ashwin months considered to be very auspicious, due to worship of Goddess Durga.
नोरात्र के मैथिली अर्थ
नवरात्र
संज्ञा, पुल्लिंग
- आश्विन, माघ, चैत्र और आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष के पहले नौ दिन जो अत्यधिक पवित्र माने जाते हैं और जिनमें शक्ति की पूजा होती है
Noun, Masculine
- first nine days of the bright fortnight in आश्विन, माघ, चैत्र and आषाढ़, considered highly sacred
नवरात्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा