navsat meaning in hindi
नवसत के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
सोलह शृंगार
विशेष
. विवाहित स्त्री का संपूर्ण शृंगार जो संख्या में सोलह माने गए हैं, वे हैं- अंग में उबटन लगाना, स्नान, स्वच्छ वस्त्र धारण, बाल सँवारना, नयनांजन लगाना, माँग में सिंदूर लगाना, महावर लगाना, मस्तक पर तिलक, चिबुक पर तिल बनाना, मेंहदी रचाना, इत्र आदि सुगंधित द्रव्य लगाना, आभूषण पहनना, पुष्पमाला धारण करना, मिस्सी लगाना, पान खाना एवं होंठों को रंगना।उदाहरण
. नवसत साजि भई सब ठाढी को छवि सकै बखानी।
हिंदी ; विशेषण
-
जो गिनती में नौ और सात अर्थात् 16 हो, सोलह, षोड्स
उदाहरण
. नवसत साजि सिंगार युवति सब दधि मटुकी लिए आवत
नवसत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनवसत के मगही अर्थ
संज्ञा
- नौसत, नौ सत्ता, सोलह श्रृंगार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा