नय

नय के अर्थ :

नय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • policy

नय के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीति
  • नम्रता
  • एक प्रकार का जुआ
  • विष्णु
  • जैन दर्शन में प्रमाणों द्वारा निश्चित अर्थ को ग्रहण करने की वृत्ति

    विशेष
    . यह सात प्रकार की होती है—नैगम, संग्रह, व्यवहार ऋजुसुत्र, शब्द, समभिरुढ़ औऱ एवंभुत ।

  • ले जाने की क्रिया या स्थिति (को॰)
  • नेतृत्व या नायकत्व करने की क्रिया या स्थिति (को॰)
  • राजनीति (को॰) ९
  • व्यवहार , चलावा [को॰]
  • सिंद्वात , मत (को॰)
  • दुररदर्शिता (को॰)
  • पद्धति , ढंग , विधि (को॰)
  • योजना (को॰) , नैतिकता (को॰)
  • जनता या समाज के लिए निश्चित आचार-व्यवहार
  • नम्रता, विनय
  • श्रेष्ठ आचरण
  • प्रबंध या व्यवस्था संबंधी नीति
  • राजनीति
  • व्यवहार, बरताव
  • जैन दर्शन से संबंधित एक सिद्धांत

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नदी

    उदाहरण
    . इक भीजे चहले पड़े बूड़े बहे हजार । केते औगुन जग करत नब वय चढ़ती बार ।

  • धार्मिक ग्रंथों में वर्णित एक सरोवर

    उदाहरण
    . ण्य ब्रह्मलोक में स्थित है ।

  • तलवार की मूठ पर लगा हुआ धातु का छल्ला
  • सोने के तार आदि का बना हुआ एक प्रकार का गोलाकार गहना जो स्त्रियाँ नाक में पहनती हैं, इसमें प्रायः गूंज के साथ चंदक, बुलाक या मोतियों की जोड़ी पहनाई रहती है, इसकी गिनती हिन्दुओं में सौभाग्य-चिह्नों में होती है

हिंदी ; विशेषण

  • नया, नवीन

    उदाहरण
    . नय मुदिय कुमुदिय अचित प्रमुदिय, सत्त पत्त सुभासर्य ।

  • किसी को किसी ओर ले जानेवाला
  • मार्ग-दर्शक

नय के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • कभी नही, निशेध या अस्वीकृति सूचक अव्यय

विशेषण

  • नहीं नाकारात्म शब्द

नय के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ले जाने या नेतृत्व करने की क्रिया
  • नीति ; नैतिकता; सिद्धांत , मत ; नम्रता ; विष्णु

स्त्रीलिंग

  • दे० 'नदी'

नय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नीति, सिद्धान्त

Noun

  • policy;ethical code.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा