नेग

नेग के अर्थ :

नेग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मांगलिक अवसरों पर संबंधियों, सेवकों आदि को दिया जाने वाला धन , दस्तूर

नेग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह आदि शुभ अवसरों पर संबंधियों, आश्रितों तथा कार्य या कृत्य में योग देनेवाली और लोगों को कुछ दिए जाने का नियम , देने, पाने का हक या दस्तूर , जैसे,—नेग में उनको बहुत कुछ मिला
  • वह वस्तु या धन जो विवाह आदि शुभ अवसरों पर संबंधियों, नौकरों चाकरों तथा नाई बारी आदि काम करनेवालों को उनकी प्रसन्नता के लिये नियमानुसार दिया जाता है , बँधा हुआ पुरस्कार , इनाम , बखशिश

    उदाहरण
    . लाख टका अरु झूमका (देहु) सारी दाइ कौं नेग ।

नेग से संबंधित मुहावरे

  • नेग करना

    शुभ मुहूर्त में आरंभ करना, साइत करना

  • नेग लगना

    पुरस्कार देना आवश्यक होना, रीति के अनुसार कुछ देना जरूरी होना

नेग के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मान्यों या नौकरों आदि को दिया उपहार

नेग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाहादि मांगलिक अवसरों पर सगे- सम्बंधियों नाई, माली आदि को द्रव्य-वस्त्र, धन आदि दिये जाने की रस्म. 2. इस रस्म के निमित्त दिया जाने वाला द्रव्य वस्त्र आदि

नेग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीनकाल में राजा को दिया जाने वाला कर; विवाह आदि अवसरों पर मित्रों को दिया जाने वाला

नेग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रथागत दस्तूर, भेंट

Noun, Masculine

  • custom, ceremonial present, offering.

नेग के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी उत्सव विशेष में प्रचलित परंपरागत हक किसी दायित्व के बदले प्रोत्साहन अंश

नेग के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • विवाह में नाऊ आदि को दान देने की व्यवस्था

नेग के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुभ अवसरों पर संबंधियों एवं नौकर आदि को दिया जानेवाला उपहार;

    उदाहरण
    . राजा, दे दीही हमार नेग, हुलसि घरे जाई हे (सोहर)।

Noun, Masculine

  • gift for relatives and subordinates on auspicious occasions.

नेग के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • विवाहादि शुभ सामाजिक, धार्मिक या मांगलिक आयोजनों के अवसरों पर संबंधियों, कार्यकर्ताओं तथा पवनिया को उपहार या दस्तूरी देने का चलन; इस प्रकार की गई सामग्री या राशि; विशेष अवसरों पर विशेष रीति या क्रिया करने की परिपाटी

नेग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बटाइदारद्वारा देय प्रति मन सबा सेर दस्तूरी

Noun

  • a levy on share-croppers at the rate of 1.5 seers per mound.

नेग के मालवी अर्थ

  • उत्सव के अवसर पर दिया जाने वाला उपहार, पुरस्कार, बख्शिश, दस्तूर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा