नेम

नेम के अर्थ :

नेम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • routine
  • rule (of religious conduct)
  • religious practice
  • custom

नेम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काल, समय
  • अवधि
  • नियम , कायदा , बंधेज
  • खंड, टुकड़ा, ४प्राकार, दीवार
  • बँधी हुई बात , ऐसी बात जो टलती न हो, बराबर होती हो
  • कैतव, छल
  • रीति , दस्तूर
  • अर्ध, आधा
  • धर्म की दृष्टि से कुछ क्रियाओं का पालन , जैसे व्रत, उपवास आदि
  • गर्त, गड्ढा
  • प्रतिज्ञा , दृढ़ निश्चय

    विशेष
    . दे॰ 'नियम' ।

  • अन्य हिस्सा, और हिस्सा
  • सायंकाल,
  • मूल, जड़
  • दीवाल की नींव
  • अभिनय, नृत्य
  • अन्न, भोजन, खाना

नेम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नेम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रद्धा नियम, बन्धज, रीति

नेम के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • नियम

नेम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियम

नेम के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियम दस्तूर परंपरा धर्म रीतिरिवाज का पालन

नेम के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नियम

नेम के बुंदेली अर्थ

नैम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियम, एक जैन तीर्थकर नेमिनाथ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आचार विचार, नियम

नेम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • समय ; खंड; छल; गड्ढा ; संध्या का समय ; जड़ , मूल

पुल्लिंग

  • नियम ; नियमित रूप से होने वाला कार्य ; प्रथा

नेम के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पवित्र आचरण; निर्धारित सामाजिक या धार्मिक कार्य; नियम, बंधेज; सामाजिक रिवाज या दस्तूर रूढ़ि का पालन

नेम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धार्मिक संयम/आचार

Noun

  • solemn self-restraint.

नेम के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियम, रीति, व्रत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा