nefaa meaning in english
नेफ़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the stitched hollow strip in the upper part of trousers etc. wherein a cord is passed for binding round the waist
- abbreviated nomenclature for the North Eastern Frontier Agency of the Indian union (NEFA)
नेफ़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पूर्वोत्तर भारत का सीमांत प्रदेश , मुख्तयः यह आसाम का उत्तरी पहाड़ी हिस्सा है और जिसका पश्चिमौ भाग भूटान से सटा हुआ है
विशेष
. अँग्रेजी में इस प्रदेश का नाम नार्थ ईस्टर्न फ़्रंटियर एजेंसी है जिसके आद्य अक्षरों से यह संक्षिप्त नाम बना है।
नेफ़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनेफ़ा के अवधी अर्थ
नेफा
संज्ञा
- लहँगे के किनारे का भाग जो ऊपर से जोड़ा जाता है
नेफ़ा के बुंदेली अर्थ
नेफा
संज्ञा, पुल्लिंग
- अधोवस्त्र में नाड़ा डालने के लिए बनाया गया स्थान
नेफ़ा के मगही अर्थ
नेफा
संज्ञा
- पायजामा, जाँघिया, लहँगा, साया आदि में इज़ारबंद पिरोने का छेद
नेफ़ा के मैथिली अर्थ
नेफा
संज्ञा
- पजामामे डाँड़क घेरा
Noun
- girth of Pyzama.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा