नेमि

नेमि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नेमि के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पहिये का घेरा ; कुंए के ऊपर का चबूतरा ; तट ; वज्र

नेमि के हिंदी अर्थ

नेमी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पहिए का घेरा या चक्कर, चक्रपरिधि, प्रधि, नेमी
  • कूएँ के ऊपर चारों ओर बँधा हुआ ऊँचा स्थान या चबूतरा, गूएँ की जगत
  • भूमिस्थित कूपपट्ट, कूएँ की जमवट
  • एक दैत्य

    उदाहरण
    . नेमि का वर्णन भागवत में मिलता है ।

  • प्रांत भाग, किनारे का हिस्सा
  • चक्के का ऊपरी गोल भाग जिससे टायर जुड़ा रहता है

    उदाहरण
    . वह बाज़ार से साइकिल की नेमि ख़रीद कर लाया ।

  • कूएँ के किनारे लकड़ी का वह ढाँचा जिसपर रस्सी रखते और जिसमें प्रायः घिरनो लगी रहती है
  • कुएँ के ऊपर का चबूतरा
  • धरित्री, पृथिवी
  • किसी प्रकार का चक्कर या घेरा
  • पहिए का चक्कर या घेरा, चक्र परिधि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नेमिनाथ तीर्थंकर
  • तिनिश वृक्ष
  • तिनिश वृक्ष, तिनास, तिनसुना
  • (पुराण) एक दैत्य
  • एक दैत्य (भागवत)
  • वज्र
  • जैनियों के बाईसवें तीर्थंकर

नेमि के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नेमि के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पहिये का घेरा, चक्कर व्रज, कुंवे की जगत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा