netii meaning in hindi
नेती के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह रस्सी जो मथानी में लपेटी जाती है और जिसके खींचने से मथानी फिरती है या दही मथा जाता है
- एक क्रिया जो हठ योग में की जाती है
नेती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनेती के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मथानी में लपेटकर खींचने की रस्सी
नेती के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- मथानी चलाने की रस्सी ; योग क्रिया में नाक और कंठ साफ करने के लिए एक डोरा विशेष , नेती घोती
नेती के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- दही मथने की मथानी की रस्सी; एक यौगिक क्रिया जिसमें नाक से डोरा डालकर कंठ से बाहर निकालते हैं; नीति, व्यावहारिक सिद्धांत; अनेती का विलोम
नेती के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- मथानी की रस्सी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा