nibaah meaning in english
निबाह के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- subsistence, sustenance
- maintenance
- accommodation
- carrying on, pulling on
- fulfilment (as of ज़िम्मेदारी)
निबाह के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
निबाहने की क्रिया या भाव, रहन, रहायस, गुजारा, कालक्षेप, किसी स्थिति के बीच जीवन व्यतीत करने का कार्य, जैसे,—वहाँ तुम्हारा निबाह नहीं हो सकता
उदाहरण
. लोक लाहु परलोक निबाहु । . उघरहिं अंत न होय निबाहु । - लगातार साधन, (किसी बात को) चलाए चलने या जारी रखने का कार्य, किसी बात के अनुसार निरंतर व्यवहार, संबंध या परंपरा की रक्षा, जैसे,—(क) प्रीति का निबाह, दोस्ती का निबाह, (ख) काम तो मैने अपने ऊपर ले लिया पर निबाह तुम्हारे हाथ है
- चरितार्थ करने का कार्य, पुरा करने का कार्य, पालन, साधन और पुर्ति, जैसे, प्रतिज्ञा का निबाह
- छुटकारे का ढंग, बचाव का रास्ता, जैसे,—बड़ी अड़चन में फँसे हैं, निबाह नहीं दिखाई देता
निबाह के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- निर्वाह
निबाह के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- निर्वाह, गुजारा
निबाह के ब्रज अर्थ
निभा
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
- 'निर्वाह'-२. साधना
निबाह के मगही अर्थ
संज्ञा
- गुजारा, परवरिश करने या होने की क्रिया या भाव; संबंध, परंपरा, रीति-रिवाज आदि के अनुसार काम करना, व्रत, प्रण आदि का पालन; बचाव या छुटकारा की युक्ति, कार्य साधन का ढ़ग
निबाह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा