nibaar meaning in bundeli
निबार के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- समतल जिसमें ढाल न हो
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पलंग बनाने के लिए सूत की बुनी पट्टो, कुँए के बँधान के नीचे बनायी जाने वाली नींव
निबार के ब्रज अर्थ
निबारन
सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक
-
दे० 'निवारण'
उदाहरण
. कारन कौन निबारन को कबि । -
दे० 'निवार'-
उदाहरण
. जदपि बैन उच्चारियतु, गहि निबारियतु बाँह ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा