nibahnaa meaning in hindi

निबहना

  • स्रोत - हिंदी

निबहना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • पार पाना, निकलना, बचना, छुट्टी पाना, छुटकारा पाना

    उदाहरण
    . मेरे हठ क्यो निबहन पैहो? अब तो रोकि सबनि को राख्यों कैसे कै तुम जैहौ?—सूर (शब्द॰) । . कैसे निबहैं निबल जन करि सबलन सों बैर ।

  • निर्वाह होना, बराबर चला चलना, किसी स्थिति, संबंध आदि का लगातार बना रहना, पालन या रक्षा होना, जैसे, साथ निबहना, मित्रता, निबहना, प्रीति निबहना

    उदाहरण
    . काल बिलोकि कहै तुलसी मन में प्रभु को परतीति अघाई । जन्म जहाँ तहाँ रावरे सों निबहैं भरि देह सनेह सगाई । . महमद चारिउ मीत मिलि भए जो एकहि चित्त । यहि जग साथ जो निबहा ओहि जग बिछुरहि कित्त ।

  • बराबर होता चलना, पूरा होना, सपरना, जैसे,—यहाँ का काम तुससे नहीं निबहेगा
  • किसी बात के अनुसार निरंतर व्यवहार होना, पालन होना, पुरा होना, चरितार्थ होना, जैसे,—बचन निबहना, प्रतिज्ञा निबहना, संयो॰ क्रि॰—जाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा