निबन्धन

निबन्धन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निबन्धन के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंजीयन
  • करार, अनुबंध

Noun, Masculine

  • registration
  • engagement, contract

निबन्धन के हिंदी अर्थ

निबंधन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँधने की क्रिया या भाव, बंधन

    उदाहरण
    . तनु कंबु कंठ त्रिरेख राजति रज्जु सी उनमानिए। अविनीत इंद्रिय निग्रही तिनके निबंधन जानिए।

  • नियमों आदि में बाँधकर रखना, व्यवस्था
  • कर्तव्य आदि के रूप में होने वाला बंधन
  • हेतु, कारण
  • गाँठ
  • वीणा या सितार की खूँटी, उपनाह, कान
  • लगाव या बंधन का आश्रय, आधार
  • रोकना, अवरोध
  • निबंध के रूप में लाने की क्रिया या भाव
  • लेखों आदि के प्रामाणिक होने के लिए राजकीय पंजी में चढ़ाया जाना, पंजीयन

निबन्धन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

निबन्धन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँधने की क्रिया, बधन, सम्बन्ध

निबन्धन के ब्रज अर्थ

निबंधन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँधने की क्रिया, बंधन

    उदाहरण
    . इक सारूप्य निबंधना, बिय सामान्य निबंध ।

  • रचना
  • रोकना, अवरोध करना
  • संबंध

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा