nichaavar meaning in braj
निछावर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- निछावर करने की वस्तु ; नेग ; उत्सर्ग ; इनाम
निछावर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक उपचार या टोटका जिसमें किसी की रक्षा के लिये कुछ द्रव्य या कोई वस्तु उसके सारे अंगों के ऊपर से धुमाकर दान कर देते या ड़ाल देते है , उत्सर्ग , वाराफेरा , उतारा , बखेर
विशेष
. इसका अभिप्राय यह होता है कि जो देवता शरीर को कष्ट देनेवाले हो वे शरीर और अंगों के बदले में द्रव्य पाकर संतुष्ट हो जाँय । - वह द्रव्य या वस्तु जो ऊपर घुमाकर दान की जाय या छोड़ दी जाय
- इनाम , नेग
निछावर से संबंधित मुहावरे
निछावर के मगही अर्थ
- एक टोटका जिसमें अक्षत, सरसों आदि सिर या शरीर के चारों ओर घुमाकर देते या फेंक देते हैं; वह वस्तु जिससे यह क्रिया की जाती है; न्यासावर्त, उतारा; पवनियाँ आदि को दिया जाने वाला नेग या उपहार; इनाम, उपहार
निछावर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- मंगलकामना हेतु उसके सिर के ऊपर से कोई वस्तु घुमाकर दान करना।
निछावर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा