निद्रालु

निद्रालु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निद्रालु के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • slumberous, somnolent

निद्रालु के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • निद्राशील, सोने वाला
  • जिसे नींद आ रही हो या जिसकी आँखें नींद से भरी हों, उनींदा

    उदाहरण
    . सीता निद्रालु बच्चे को खाट पर सुलाकर पंखा झलने लगी।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पौधा जिसके फलों की तरकारी बनती है, बैंगन, भाटा

    उदाहरण
    . किसान निद्रालु के खेत में निराई-गुड़ाई कर रहा है।

  • तुलसी की तरह का एक पौधा, बबरी, ममरी, बनतुलसी

    उदाहरण
    . परती भूमि में जगह-जगह निद्रालु उग आए हैं।

  • नली नामक गंधद्रव्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु का एक नाम (भागवत)

निद्रालु के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • ओंघाएल

Adjective

  • sleepy.

निद्रालु के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा