negative meaning in Hindi
negative के हिंदी अर्थ
- फोटोग्राफी में मसाला लगा वह प्लेट या फिल्म जिसपर उस चीज की उलटे वर्णा की प्रतिकृति आ जाती है जीसका चित्र लिया जाता है, इसी पर मसालेदार कागज रखकर छापा जाता हैं जो यथार्थ चित्र रूप में दिखाई देता है
- वह प्लेट या फिल्म जिसपर फोटो लिया जाता है और जिसपर प्रकाश और छाया की छाप उलटी पड़ती है, अर्थात् जहाँ खुलता ओर सफेद होना चाहिए काला और गहरा होता है और जहाँ गहरा और काला होना चाहिए वहाँ खुलता ओर सफेद होता है, कागज पर (पाजिटिव) सीधा छाप लेने से फिर पदार्थों का चित्र यथातथ्य उतर आता है
- ऋणात्मक, धनात्मक का उलटा
- अस्वीकार करने या न मानने वाला या नहीं कहने या करने वाला
- नका- रात्मक, जिससे अस्वीकृति या निषेध सूचित हो
विशेषण
- नकारात्मक, अस्वीकारात्मक, प्रतिवादात्मक
- अभावात्मक, प्रतिवादी
- निषेधी
- (log.) निषेधक
- ऋणात्मक, निषेधात्मक
- निषेधक
- असमर्थनात्मक
- विरोधी, विषम
- (elect., math.) ऋणात्मक, ऋण-
- (opt., phot.) निगेटिव
- (रसायन विज्ञान) अम्ल
- (opt.) नामावर्त
- (जीव विज्ञान) अपवर्ती
- निषेधक (शब्द या वाक्य)
- निषेधवाचक
- निषेधक पद
- निषेधाधिकार
- प्रतिषेधक पहल
- फ़ोटो की उल्टी छाप
- निगेटिव प्लेट
- ऋण राशि
- के विपरीत सिद्ध करना
- (वीटो द्वारा) अस्वीकार करना
- प्रतिवाद करना
- निष्प्रभावित करना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा