निघरघट

निघरघट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

निघरघट के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • बिना घरबार का

    उदाहरण
    . दुरै न निघरघट्यो दियें, ए रावरी कुचाल।

  • बेशर्म, निर्लज्ज, धृष्ट

निघरघट के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका कहीं घर-घाट न हो, जिसका कोई ठौर-ठिकाना न हो, जो घूम-फिरकर फिर वहीं आए जहाँ से दुतकारा या हटाया जाय, बेघर

    उदाहरण
    . खोवत है यौं ही आयु कौ भए निपट ही निघरघट।

  • निर्लज्ज, बेहया, बेशर्म

    उदाहरण
    . अघट घटाई भरयों निपट निघरघट, मो धट क्यौं रावरी बड़ाई लौं निबरि है।

  • उद्दंड, ढीठ

निघरघट से संबंधित मुहावरे

  • निघरघट देना

    लज्जित किए जाने पर झूठी बातें बनाना कि मैं यहाँ था, मैं वहाँ था, बेहयाई से झूठी सफ़ाई देना

निघरघट के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जिसको कही रहने का ठिकाना न हो, निर्लज्ज

निघरघट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा