nigo.Dhaa meaning in hindi
निगोड़ा के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसके ऊपर कोई बड़ा न हो
- जिसके आगे पीछे कोई न हो , जिसके प्राणी न हो , अभागा
- अभाग या चपल वा दुष्ट के लिये कभी कभी स्नेह या दुलार के साथ प्रयुक्त पद
-
दुष्ट , बुरा , नीच , कमीना , (गाली स्त्रि॰)
उदाहरण
. जानवर क्या निगोड़ा मिट्टी का थूहा है ।
निगोड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनिगोड़ा के अंगिका अर्थ
निगोड़ा
विशेषण
- बिना पैर का, बिना पेंदी का, बिना पौआ का खाट, गाली गलौज का शब्द
निगोड़ा के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- जिसके संतान न हो; नि+गोड़ (बे पैर जिसका वंश आगे न चले)
निगोड़ा के कन्नौजी अर्थ
निगोड़ा, निगोरा
विशेषण
- अभागा, जिसके कोई न हो 2. एक प्रकार की गाली
निगोड़ा के मगही अर्थ
विशेषण
- जिसका कोई आधार या आश्रय न हो; अभागा, दुष्ट नीच; एक अपशब्द या शाप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा