निहाल

निहाल के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

निहाल के मालवी अर्थ

विशेषण

  • न्योछावर।

निहाल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो सब प्रकार से संतुष्ट और प्रसन्न हो गया हो, पूर्णकाम

    उदाहरण
    . दास दुखी तो हरि दुखी आदि अंत तिहुँ काल । पलक एक में परगटै पल में करै निहाल । . गए जो सरन आरत के लीन्हें । निरखि निहाल निमिष मँह कीन्हें ।

  • समृद्ध, संपत्तिशाली, मालामाल

निहाल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • खुशहाल, खुशकिस्मत तृप्त, सल, मनोरथ, सौंपा हुआ

निहाल के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • प्रसन्न

निहाल के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • गदगद प्रसन्न, सफल मनोरथ, कृतकृत्य

निहाल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सफल मनोरथ , परितुष्ट ; संतुष्ट

    उदाहरण
    . काहू पं जात न भूषन जू, गढ़पाल को मौज निहाल रहे हैं ।

  • धन्य , कृतकृत्य ; प्रसन्न

निहाल के मैथिली अर्थ

  • दे. नेहाल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा