nihornaa meaning in angika

निहोरना

निहोरना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निहोरना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • खुशामद करना, गिरकर प्रार्थना करना, विनीत भाव

निहोरना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • प्रार्थना करना, विनय करना

    उदाहरण
    . तापस बेष गात कृस जपत निरंतर मोहिं । देखउँ बेगि सो जतन करु सखा निहोरउँ तोहि । २ . पुरजन परिजन सकल निहोरी । तात सुनाएहु बिनती मोरी । . सुमिरि महेशहि कहइ निहोरी । विनती सुनहु सदा शिव मोरी ।

  • मनाना, मनौती करना

    उदाहरण
    . देवता निहोरि महामारिन ते कर जोरे, भोरानाथ भोरे अपनी सी कहि ठई है । . ग्वालिन चली जमुन बहोरि । वाहि सब मिलि कहत आवहु कछू कहति निहोरि । . है तो भली घर ही जो रहो तुम यों कहि के ननदी हूँ निहोरेउ । . जोरहु हुंकर भोरे से भाय निहोरत प्यारे पिया बड़भागी ।

  • कृतज्ञ होना, एहसान लेना

    उदाहरण
    . सोइ कृपाल केवटहि निहोरे । जेहि जग किय तिहु पग ते थोरे ।

निहोरना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा