niihaarikaa meaning in english
नीहारिका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a nebula
नीहारिका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
आकाश में धुएँ या कुहरे की तरह फैला हुआ क्षीण प्रकाशपुंज जो अँधेरी रात में सफे़द धब्बे की तरह कहीं-कहीं दिखाई पड़ता है
विशेष
. नीहारिका के धब्बे हमारे सौर जगत् से बहुत दूर हैं। दूरबीन के द्वारा देखने से ऐसे बहुत से धब्बों का पता अब तक लग चुका है जो भिन्न-भिन्न अवस्थाओं में हैं। कुछ धब्बे तो ऐसे हैं जो अच्छी से अच्छी दूरबीनों से देखने पर भी कुहरे या भाप के रूप के ही दिखाई पड़ते हैं, और कुछ एकदम छोटे-छोटे तारों से मिलकर बने पाए जाते हैं और वास्तव में तारकगुच्छ हैं। आकाश गंगा में इस प्रकार के तारकगुच्छ बहुत से हैं। इन तीनों में शुद्ध नीहारिका एक प्रकार के धब्बे ही हैं जो प्रारंभिक अवस्था में हैं। इनसे आती हुई किरणों की रश्मिविश्लेषण यंत्र में परीक्षा करने से कुछ में कई प्रकार की आलोक रेखाएँ पाई जाती हैं। इनमें से कई एक का तो निश्चय नहीं होता कि किस द्रव्य से आती हैं, तीन का पता लगता है कि वे हाइड्रोजन की रेखाएँ हैं। ज्योतिर्विज्ञानियों का कथन है कि नीहारिका के धब्बे ग्रह नक्षत्रों के उपादान हैं। इन्हीं के क्रमशः घनीमूत होकर जमते-जमते नक्षत्रों और लोकपिंड़ों की सृष्टि होती है। इनमें अत्यंत अधिक मात्रा का ताप होता है। हमारा यह सूर्य अपने ग्रहों और उपग्रहों के साथ आरंभ में नीहारिका रूप में था।
नीहारिका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनीहारिका के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तारापुंज
Noun, Feminine
- cluster of stars
अन्य भारतीय भाषाओं में नीहारिका के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कहकशां - ਕਹਕਸ਼ਾਂ
गुजराती अर्थ :
निहारिका - નિહારિકા
उर्दू अर्थ :
कहकशाँ - کہکشاں
कोंकणी अर्थ :
निहारिका
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा