नीला थोथा

नीला थोथा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नीला थोथा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताँबे की एक उपधातु जो कृत्रिम और खनिज दो प्रकार की होती है, ताँबे का नीला क्षार या लवण, तूतिया

    विशेष
    . वैद्यक में लिखा है कि जिस धातु की जो उपधातु होती है उसमें उसी का सा गुण होता है पर बहुत हीन। ताँबे का यह नीला लवण खानों में भी मिलता है पर अधिकतर कारख़ानों में निकाला जाता है। ताँबे के चूर को यदि ख़ुली हवा में रखकर तपाएँ या गलाएँ और उसमें थोड़ा-सा गंधक का तेज़ाब डाल दें तो तेज़ाब का अम्ल गुण नष्ट हो जाएगा और उसके योग से तूतिया बन जाएगा। नीला थोथा रँगाई और दवा के काम में आता है। वैद्यक में यह क्षारसंयुक्त, कटु, कसैला, वमनकारक, लघु, लेखन-गुण-युक्त, भेदक, शीतवीर्य, नेत्रों के लिए हितकर तथा कफ़, पित्त, विष, कुष्ठ और खाज को दूर करने वाला माना गया है। तूतिया शोधकर अल्प मात्रा में दिया जाता है। इसे कई प्रकार से शोधते हैं। बिल्ली की विष्ठा में तूतिए को गूँधकर दशामांश सोहागा मिलाकर धीमी आँच में पकाएँ। इसके पीछे मधु और सेंधा नमक का पुट दें। दूसरी विधि यह है कि तूतिए में आधा गंधक मिलाकर उसे चार दंड तक पकाएँ। शुद्ध होने से उसमें वमन आदि का दोष कम हो जाता है।

नीला थोथा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • copper sulphate

नीला थोथा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताँबे का तार
  • तूतिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा