नींव

नींव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - नीव

नींव के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मकान आदि की दोवार का नीचे का हिस्सा जो धरती के अंदर रहता है, आधार

नींव के हिंदी अर्थ

नीव, नीवँ, नेव

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घर बनाने में गहरी नाली के रूप में खुदा हुआ गड्ढा जिसके भीतर से दीवार की जोड़ाई आरंभ होती है , दोवार उठाने के लिये गहरा किया हुआ स्थान , क्रि॰ प्र॰—खोदना
  • मकान आदि बनाने के समय उसका वह मूल भाग जो दीवारों की दृढ़ता के लिए ज़मीन खोदकर और उसमें से दीवारों की जोड़ाई आरंभ करके बनाया जाता है
  • किसी भवन की दीवार का वह निचला हिस्सा जो ज़मीन के नीचे रहता है
  • दीवार के लिये गहरे किए हुए स्थान में ईंट, पत्थर, मिट्टी आदि की जोड़ाई या जमावट जिसके ऊपर दीवार उठाते हैं , दीवार की जड़ या आधार , मूलभित्ति , क्रि॰ प्र॰—धरना , —रखना
  • उक्त हेतु ज़मीन में खोदा गया नालीनुमा गड्ढा
  • जड़ , मूल , स्थिति , आधार
  • किसी वस्तु या कार्य का आधार भाग या शुरुआत
  • किसी कार्य का आरंभिक भाग
  • मूल; जड़; आधार
  • मकान आदि बनाने के समय उसका वह मूल भाग जो दीवारों की दृढ़ता के लिए ज़मीन खोदकर और उसमें से दीवारों की जोड़ाई आरंभ करके बनाया जाता है
  • {ला-अ.} वह मौलिक कार्य या आंदोलन जो भविष्य में बहुत उत्कृष्ट रूप में सामने आया हो; किसी रचनात्मक कार्य का आरंभ
  • देखिए : 'नीवँ'
  • मकान आदि बनाने के समय उसका वह मूल भाग जो दीवारों की दृढ़ता के लिए ज़मीन खोदकर और उसमें से दीवारों की जोड़ाई आरंभ करके बनाया जाता है

    उदाहरण
    . नींव के मज़बूत रहने पर ही बहुमंज़िली इमारत बनाई जा सकती है ।

  • उक्त अंश बनाने से पहले जमीन में खोदा जानेवाला गड्ढा
  • मकान, महल, आदि की दीवार का वह निचला हिस्सा जो जमीन के अन्दर रहता है

नींव से संबंधित मुहावरे

नींव के अंगिका अर्थ

नीवँ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भीत का आधार, स्थिति, जड़ मूल, तरी

नींव के कन्नौजी अर्थ

नीवँ, नेंह, निहास

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाली के आकार का गड्ढा जिसमें दीवार उठायी जाती है. 2. इसमें की जाने वाली ईंट-पत्थर की चुनाई या जमावट जिसके ऊपर से दीवार की जोड़ाई होती है, मूल भित्ति, मूल आधार

नींव के बघेली अर्थ

नेव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नींव या आधार, किसी वस्तु की बुनियाद

नींव के मगही अर्थ

नीऊ, नीव, नेव

संज्ञा

  • जड़, आधार; दीवाल का जमीन के अंदर का भाग; जमीन के अंदर की वह सतह जहाँ से निर्माण का काम शुरू होता है; किसी निर्माण की जड़ या आधार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा