निकासी

निकासी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

निकासी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घर से निकलने की क्रिया या भाव

निकासी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • clearance
  • out-turn
  • output, produce
  • transit-duty
  • income

निकासी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निकलने की क्रिया या भाव
  • किसी स्थान से बाहर जाने का काम, प्रस्थान, रवानगी, जैसे, बरात की निकासी
  • वह धन जो सरकारी मालगुजारी आदि देकर जमीदार को बचे, मुनाफा, प्राप्ति
  • आय, आमदनी, लाभ, जैसे,— जहाँ चार पैसे की निकासी होती है वहीं सब जाना चाहते है
  • विक्रि के लिये माल की रवानगी, लदाई, भरती
  • बिक्रि, खपत
  • चुंगी
  • रवन्ना

निकासी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

निकासी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खपत, भरती, प्राप्ति, आय, लड़ाई

निकासी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निकलने की क्रिया, निकलने का आदेश, निकलने की औपचारिकता (बारात के लिए दूला निकासी ) माल निकालने का कर

निकासी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • निकालने की क्रिया या भाव

निकासी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बैंक आदिसँ टाकाक अहरएनाइ
  • आफिससँ आदेश आदिक बहरएनाइ

Noun

  • withdrawal, drawing.
  • issue.

अन्य भारतीय भाषाओं में निकासी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

निकासी - ਨਿਕਾਸੀ

बिक्री - ਬਿਕ੍ਰੀ

गुजराती अर्थ :

निकासी - નિકાસી

खपत - ખપત

वेचाण - વેચાણ

उर्दू अर्थ :

निकासी - نکاسی

बिक्री - بکری

कोंकणी अर्थ :

खपत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा