nilamban meaning in hindi

निलंबन

निलंबन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निलंबन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लटकते या झूलते रहने का भाव
  • इधर न उधर, बीच की स्थिति
  • किसी कर्मचारी पर कोई आरोप लगाकर उसे कार्य न करने देना, मुअत्तली
  • किसी कर्मचारी या कार्यकर्त्ता के किसी अपराध, त्रुटि या दोष की सूचना मिलने पर उसकी ठीक जाँच या निर्णय होने तक उसे उसके पद से अस्थायी रूप से हटाये जाने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . सरकार से भ्रष्ट अधिकारियों के निलंबन की माँग की गई है ।

  • सभा की बैठक, सुनवाई या अन्य किसी काम को किसी दूसरे समय या दूसरी जगह के लिए रोक देने की क्रिया या भाव
  • किसी कर्मचारी के अपराधी या दोषी होने का संदेह होने पर उसे तब तक के लिए अपने पद से हटा देना जब तक उस संबंध में उचित कार्यवाही या जाँच न हो जाए; मुअत्तिली
  • कुछ समय के लिए रोक देने की क्रिया; स्थगन; किसी कार्य को कुछ समय के लिए टाल देना या अप्रभावी कर देना
  • (रसायनशास्त्र) ठोस या द्रव के छोटे-छोटे कणों का किसी द्रव या गैस में लटका रहना; (सस्पेंशन)
  • अनुलंबन

निलंबन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

निलंबन के मैथिली अर्थ

निलम्बन

संज्ञा

  • मोअत्तली, किछु दिनक हेतु सेवासँ हटाएब

Noun

  • suspension.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा