निरापद

निरापद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निरापद के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • secure, safe
  • protected
  • without trouble

निरापद के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे कोई आपदा न हो, जिसे कोई आफ़त या डर न हो, सुरक्षित, अहानिकर
  • जिससे किसी प्रकार विपत्ति की संभावना न हो, जिससे हानि या अनर्थ की आशंका न हो, जैसे— निरापद उपाय, निरापद औषध
  • जहाँ अनर्थ या विपत्ति की आशंका न हो, जहाँ किसी बात का डर या ख़तरा न हो, जैसे— निरापद स्थान
  • जिसके लिए कोई आपदा या संकट न हो
  • जिसमें कोई आपदा या संकट न हो

निरापद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जिसको कोई आपत्ति या डर न हो, सुरक्षित

निरापद के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बिना ख़तरा का

Adjective

  • safe, free from danger.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा