निरंध

निरंध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निरंध के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • भारी अंधा, निरा अंधा
  • ज्ञान, बुद्धि आदि से रहित, महामूर्ख, निपट मूर्ख, ज्ञान-शून्य

    उदाहरण
    . जाका गुरु है आँधरा चेला खरा निरंध। अंधे की अंधा मिला परा काल के फंद।

  • बहुत अंधेरा

    उदाहरण
    . अंध ज्यों अंधनि साथ निरंध कुऔ परिहुँ न हिए पछितानो।

  • बिना अन्न का, निरन्न

निरंध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • absolutely blind
  • hence निरंधता (nf)

निरंध के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • भारी अंधा; महा मूर्ख ; बहुत अंधेरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा