निरंतर

निरंतर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निरंतर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • continuous
  • uninterrupted, incessant, non-stop
  • perpetual

Adverb

  • continuously
  • uninterruptedly, incessantly

निरंतर के हिंदी अर्थ

निरंत्र

विशेषण

  • अंतररहित, जिसमें या जिसके बीच अंतर या फ़ासला न हो, जो बराबर चला गया हो, अत्रिच्छिन्न (देश के संबंध में)

    उदाहरण
    . देहि असीस सखी हित प्यासी। रमा निरंत्र रहै तोहि दासी।

  • निबिड़, घना, गझिन
  • जिसकी परंपरा खंडित न हो, अविच्छिन्न, लगातार होने वाला, बराबर होने वाला जैसे— निरंतर प्रवाह (काल के संबंध में)
  • सदा रहने वाला, बराबर बना रहने वाला, स्थायी

    उदाहरण
    . निरंतर नियम, निरंतर प्रेम।

  • जिसमें भेद या अंतर न हो, जो समान या एक ही हो
  • जो अंतर्धान न हो, जो दृष्टि से ओझल न हो

क्रिया-विशेषण

  • लगातार, बराबर, सदा, हमेशा

    उदाहरण
    . उन्नति निरंतर होती आ रही है।

  • बिना विराम के या बिना रुके या बिना क्रम-भंग के
  • हर एक पल या हर समय
  • जिसका क्रम बराबर चला गया हो, जिसकी परंपरा बीच में कहीं टूटी न हो, लगातार, बिना किसी अंतराल के, सदा, हमेशा, मुसलसल, हर वक़्त, प्रतिदिन, अंतर रहित

निरंतर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निरंतर के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • लगातार, बराबर होने वाला

Adjective

  • continuous, non-stop

निरंतर के ब्रज अर्थ

निरंत

विशेषण

  • लगातार होने वाला, अखंड
  • सदा बना रहने वाला, अक्षय
  • अभिन्न

क्रिया-विशेषण

  • लगातार, सदा, बराबर

निरंतर के मैथिली अर्थ

निरन्तर

क्रिया-विशेषण

  • अविराम, लगातार

Adverb

  • continuously

अन्य भारतीय भाषाओं में निरंतर के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मुतवातिर - متواتر‏

लगातार - لگاتار

पंजाबी अर्थ :

लगातार - ਲਗਾਤਾਰ

निरंतर - ਨਿਰੰਤਰ

गुजराती अर्थ :

निरंतर - નિરંતર

कोंकणी अर्थ :

सतत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा