nirjal meaning in english
निर्जल के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- anhydrous
- without water
- dry
निर्जल के हिंदी अर्थ
विशेषण
- बिना जल का, जल के संसर्ग से रहित
-
जिसमें जल पीने का विधान न हो
उदाहरण
. निर्जल व्रत।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह स्थान जहाँ जल बिलकुल न हो, जलरहित
उदाहरण
. निर्जल भूमि में जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं।
निर्जल के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- जिस (व्रत) में जल भी न ग्रहण किया जाय; (एकादशी)
निर्जल के ब्रज अर्थ
विशेषण
- जल रहित ; जिसमें जल पीने का निषेध हो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा