nirjar meaning in english

निर्जर

निर्जर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निर्जर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • ever-young, blessed with perennial youth

निर्जर के हिंदी अर्थ

निरजर

विशेषण

  • जिसे कभी बुढ़ापा न आए, कभी बुड्ढा न होने वाला, जरा अर्थात वृद्धावस्था से रहित, सदैव युवा बना रहने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवता

    विशेष
    . देवता लोग जरा अर्थात् बुढ़ापे से सदा रक्षित माने जाते हैं, इसीलिए वे 'निर्जर' कहलाते हैं। उनको चिर-किशोर या चिर-तरुण भी इसी कारण कह दिया जाता है।

  • सुधा, अमृत

निर्जर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निर्जर के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो कभी बुड्ढा न हो , सदा युवा बना रहने वाला
  • देवता

    उदाहरण
    . देव अमर निर्जर बिबुध, सुर सुमनस त्रिदिवेश ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा