nirmalii meaning in maithili

निर्मली

निर्मली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निर्मली के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बीज जिसके चूर्ण का उपयोग गंदे पानी को साफ़ करने के लिए किया जाता है

Noun, Masculine

  • seed of Strychonos potatorum used to clean muddy water.

निर्मली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का मझोला सदाबहार वृक्ष जो बंगाल, मध्य भारत, दक्षिण भारत और बर्मा में पाया जाता है, कतक, पाय पसारी, चाकसू

    विशेष
    . इसकी लकड़ी बहुत चिकनी, कड़ी और मज़बूत होती है तथा इमारत, खेती के औज़ार और गाड़ियाँ आदि बनाने के काम में आती है। चीरने के समय इसकी लकड़ी का रंग अंदर से सफे़द निकलता है परंतु हवा लगते ही कुछ भूरा या काला हो जाता है। इस वृक्ष के फल का गूदा खाया जाता है और इसके पके हुए बीजों का आँखों, पेट तथा मूत्रयंत्र के अनेक रोगों में व्यवहार होता है।गँदले पानी को साफ़ करने के लिए भी ये बीज उसमें घिसकर डाल दिए जाते हैं जिससे पानी में मिली हुई मिट्टी जल्दी बैठ जाती है।

  • रीठे का वृक्ष और उसका फल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा