निरोध

निरोध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निरोध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • restraint, control
  • obstruction
  • restriction
  • detention
  • hence निरोधक (a)

निरोध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोक, अवरोध, रुकावट, बंधन
  • घेरा, घेर लेना

    उदाहरण
    . तब रावण सुनि लंका निरोध । उपज्यो तन मन अति परम क्रोध ।

  • नाश
  • योग में चित्त की समस्त वुत्तियों को रोकना जिसमें अभ्यास और वैराग्य की आवश्यकता होती हैं, चित्त— वृत्तियों के निरोध के उपरांत मनुष्य को निर्वीज समाधि प्राप्त होती है
  • दंड देना, चोट पहुँचाना ,
  • वशिभुत करना, निग्रह
  • अरुचि, नापसंदगी
  • नैराश्य

निरोध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निरोध के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाश रूकावट, प्रतिबंध

निरोध के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • रुकावट , प्रतिबंध ; निग्रह; नाश ; नैराश्य ; घेरना ; चित्तवृत्तियों को रोकना या वश में करना

    उदाहरण
    . सब कर कियो निरोध अपुन निज सहज खेल करि ।

  • निरोध करने वाला , रोकने वाला

निरोध के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घेरिके राखब
  • प्रतिबन्ध, नियन्त्रण
  • वारण, रोक, निषेध

Noun

  • confinement.
  • restriction, control, restraint.
  • prevention, check.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा