निरुक्ति

निरुक्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निरुक्ति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • etymology
  • etymology or exposition of Vedic words, etymological explanation or exposition (of words)

निरुक्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निरुक्त की रीती से निर्वचन, किसी पद या वाक्य की ऐसी व्याख्या जिसमें व्युत्पत्ति आदि का पूरा कथन हो, व्युत्पत्ति, किस शब्द का व्याकरण संबंध और ऐतिहासिक विकास क्रम
  • एक काव्यालंकार जिसमें किसी शब्द का मनमाना अर्थ किया जाय परंतु वह अर्थ सयु— क्तिक हो, जैसे,—रूप आदि गुण सो भरी तजि कै ब्रज बनितान, उद्बव कुब्जा बस भए, निर्गुण वहै निदान, तात्पर्य यह कि गुणवती ब्रजवनिताओं को छोड़कर 'गुणरहित' कुब्जा के वश होने से कृष्ण सचमुच 'निर्गुण' हो गए है

निरुक्ति के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • काव्यालंकार ; निश्चित कथन

निरुक्ति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • व्युत्पत्तिद्वारा अर्थनिरूपण, निर्वचन, व्युत्पत्ति

Noun

  • derivation of words, etymological interpretation.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा