nirvaachan meaning in english
निर्वाचन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- election
निर्वाचन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लोकतंत्र प्रणाली में विशिष्ट अधिकार प्राप्त मतदाताओं का कुछ लोगों को इसलिए अपना प्रतिनिधि चुनना कि वे उस संस्था के सदस्य बनकर उसका सारा प्रबंध, व्यवस्था या शासन करें, किसी को किसी पद या स्थान के लिए उसके पक्ष में 'वोट' देकर, हाथ उठाकर या चिट्ठी डालकर चुनने या पसंद करने का काम, चुनाव
उदाहरण
. व्यवस्थापिका सभा के इस बार के निर्वाचन में अच्छे आदमी निर्वाचित हुए हैं। -
बहुतों में से एक या अधिक को चुनने या पसंद करने का काम, चुनाव, छाँटना
उदाहरण
. कविताओं का निर्वाचन सुंदर हुआ है।
निर्वाचन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनिर्वाचन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनिर्वाचन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनिर्वाचन के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनेक में एक का चयन
Noun, Masculine
- election
अन्य भारतीय भाषाओं में निर्वाचन के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चोण - ਚੋਣ
गुजराती अर्थ :
चूंटवुं ते - ચૂંટવું તે
निर्वाचन - નિર્વાચન
उर्दू अर्थ :
इंतिख़ाब - انتخاب
कोंकणी अर्थ :
वेंचप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा