निर्वचन

निर्वचन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निर्वचन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • interpretation
  • explanation
  • etymology

निर्वचन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो कुछ बोल न रहा हो, मौन
  • निर्दोष, निष्कलंक

क्रिया-विशेषण

  • चुपचाप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उच्चारण, कहना, बोलना
  • कहावत, लोकोक्तियाँ
  • शब्दसूची
  • प्रशंसा
  • किसी जटिल वाक्य आदि के अर्थ का स्पष्टीकरण, अपने दृष्टि-कोण से किसी शब्द, पद या वाक्य की विवेचना अथवा व्याख्या करना

    उदाहरण
    . संस्कृत श्लोकों का निर्वचन सबके बस की बात नहीं है।

  • कोई विचार या मत अच्छी तरह किसी के सामने रखने की क्रिया या भाव, समझाकर और निश्चित रूप से कोई बात कहना या बतलाना

    उदाहरण
    . इस कविता में कवि ने मातृत्व भाव का निर्वचन बहुत अच्छी तरह किया है।

निर्वचन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

निर्वचन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • व्युत्पत्तिपूर्वक अर्थ करब, शब्द व्याख्या

Noun

  • interpretation.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा