nirvikalp meaning in english

निर्विकल्प

निर्विकल्प के अर्थ :

निर्विकल्प के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • resolute, unwavering, concentrated, having no alternative

निर्विकल्प के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो विकल्प, परिवर्तन या प्रभेदों आदि से रहित हो, जिसमें विकल्प अर्थात चुनने की गुंजाइश न हो
  • स्थिर, निश्चिंत
  • सदा एक-रस तथा एक-रूप रहने वाला, जिसमें परिवर्तन न हो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की समाधि जिसमें ज्ञेय, ज्ञान और ज्ञाता आदि का कोई भेद नहीं रह जाता और ज्ञानात्मक सच्चिदानंद ब्रह्म के अतिरिक्त और कुछ दिखाई नहीं देता, निर्विकल्प समाधि

    विशेष
    . इस समाधि की तुलना योग की सुषुप्ति अवस्था के साथ की जा सकती है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का प्रत्यक्ष ज्ञान जिसमें ब्रह्म और आत्मा की एकरूपता का अखंड बोध होता हो, निर्विकल्पक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा