निर्यात

निर्यात के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निर्यात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वस्तु या माल जो बेचने के लिए विदेश भेजा गया हो, कच्चे या निर्मित माल को देश से बाहर भेजने की क्रिया, आयात का उल्टा, रफ़्तनी, निर्गत

    उदाहरण
    . भारत में बनी बहुत सी चीजें विदेशों को निर्यात की जाती हैं।


विशेषण

  • बाहर गया हुआ, प्रस्थित

निर्यात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • export

निर्यात के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वाणिज्य-वस्तुक देशसँ बाहर प्रेषण, चलान

Noun

  • export. Cf निष्क्रमण "exodus".

अन्य भारतीय भाषाओं में निर्यात के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बरामद - ਬਰਾਮਦ

निरयात - ਨਿਰਯਾਤ

गुजराती अर्थ :

निकास - નિકાસ

निकासनो माल - નિકાસનો માલ

उर्दू अर्थ :

बरामद - برآمد

कोंकणी अर्थ :

निर्यात

भायले देशाक धाडिल्लो माल

निर्यात के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा