निशान

निशान के अर्थ :

निशान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sign, mark
  • landmark
  • marking
  • scar
  • an impression
  • standard, flag
  • an emblem
  • a clue, trace

निशान के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेज़ करना, सान पर चढ़ाना

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्षण जिससे कोई चीज़ पहचानी जाय, लक्षण, चिह्न

    उदाहरण
    . उस मकान का कोई निशान बता दो तो जल्दी पता लग जायगा। . जहाँ तक पुस्तक पढ़ो उसके आगे कोई निशान रख दो।

  • किसी पदार्थ से अंकित किया हुआ अथवा और किसी प्रकार बना हुआ चिह्व, जैसे— पैर का निशान, अँगूठे का निशान, ध्वनियों की पहचान के लिए बनाए हुए निशान (अक्षर), किताब पर बनाए हुए निशान आदि
  • शरीर अथवा और किसी पदार्थ पर बना हुआ स्वाभाविक या और किसी प्रकार का चिह्न, दाग़ या धब्बा, जैसे— किसी पशु पर बना हुआ गुल का निशान, चेहरे पर बना हुआ गुम्मर का निशान
  • मुहर आदि की छाप
  • किसी पदार्थ का परिचय करने के लिए उसके स्थान पर बनाया हुआ कोई चिह्न, जैसे— ज्योतिष में ग्रहों आदि के बनाए हुए निशान, वनस्पति शास्त्र में वृक्ष, झाड़ी और नर या मादा पेड़ या फूल के लिए बनाए हुए निशान
  • वह चिह्न जो अपढ़ आदमी अपने हस्ताक्षर के बदले में किसी काग़ज़ आदि पर बनाता है
  • सुराग
  • वह लक्षण या चिह्न जिससे किसी प्राचीन या पहले की घटना अथवा पदार्थ का परिचय मिले, जैसे— किसी पुराने नगर आदि का खंडहर
  • पता, ठिकाना
  • वह चिह्न या संकेत जो किसी विशेष कार्य या पहचान के लिये नियत किया जाय
  • समुद्र में या पहाड़ों आदि पर बना हुआ वह स्थान जहाँ लोगों की मार्ग आदि दिखाने के लिए कोई प्रयोग किया जाता है, जैसे— मार्गदर्शक प्रकशालय आदि (लशकरी)
  • अपने आप बना हुआ या किसी चीज़ के संपर्क, संघर्ष या दाब से पड़ा हुआ या डाला हुआ चिन्ह

    उदाहरण
    . रेगिस्तान में जगह-जगह ऊँट के पैरों के निशान नज़र आ रहे थे।

  • राजाओं की सवारी के आगे बजनेवाला डंका

    उदाहरण
    . पुराने समय में राजा की सवारी के आगे उनके सेवक गण निशान बजाते हुए चलते थे।

  • वह जो किसी समष्टि के प्रतिनिधि के रूप में और उसकी सब बातों का सूचक या प्रतिनिधि हो
  • देखिए : 'लक्षण'
  • अँगूठे में स्याही आदि लगाकर किसी कागज पर दाब कर बनाया जानेवाला चिह्न जो हस्ताक्षर के बदले में अनपढ़ लोग लगाते हैं
  • देखिए : 'निशाना'
  • किसी तल पर पड़ा हुआ चिह्न
  • देखिए : 'निशानी'
  • दिखाई देने या समझ में आने वाला ऐसा लक्षण, जिससे कोई चीज़ पहचानी जा सके या किसी बात का कुछ प्रमाण मिले
  • ध्वजा, पताका, झंडा
  • झंडा हाथ में लेकर जुलूस, सवारी आदि के आगे चलनेवाला व्यक्ति
  • ऐसा प्राकृत या आकस्मिक चिह्न या लक्षण जिससे कोई चीज पहचानी जाय या जिससे किसी घटना या बात का परिचय, प्रमाण या सूत्र मिले

निशान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निशान से संबंधित मुहावरे

निशान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नगाड़ा, धौंसा, संध्या

विशेषण

  • चिह्न

निशान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निशाना
  • चिह्न क्षत
  • लाल अथवा सफे़द टूल से निर्मित ध्वज
  • नगाड़ों के साथ चलने वाली या मंदिरों में स्थित ध्वजा जिस पर घंटियाँ लगी रहती हैं
  • बारात में आगे रहने वाली ध्वजा जिस पर स्वस्तिक, ओम्, त्रिशूल या सिंह वाहिनी अंकित रहते हैं

निशान के गढ़वाली अर्थ

निशाण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झण्डा, ध्वज, ध्वजा, पहचान चिह्न

  • दे० निसांण

Noun, Masculine

  • flag, banner, standard, identification mark.

निशान के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिह्न
  • ध्वजा
  • लक्ष्य

अन्य भारतीय भाषाओं में निशान के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

निशान - نشان

दाग़ - داغ

अलामत - علامت

पंजाबी अर्थ :

निशान - ਨਿਸ਼ਾਨ

दाग़ - ਦਾਗ਼

गुजराती अर्थ :

निशान - નિશાન

चिह्न - ચિહ્ન

डाघ - ડાઘ

लांछन - લાંછન

निशान - નિશાન

झंडो - ઝંડો

ध्वज - ધ્વજ

कोंकणी अर्थ :

कुरु

चिह्न

दाग

निशाणी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा